Posts

बरदाही दूर्गा मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवश मनाया गया भारत माता ,डॉ स्यामा प्रशाद मुखर्जी,एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर

Image
 आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को खोजपुर मंडल में पार्टी की 41 वी स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में मंडल अध्यक्ष राम प्रवेश मंडल की अध्यक्षता में बरदाही दूर्गा मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवश मनाया गया, भारत माता ,डॉ स्यामा प्रशाद मुखर्जी,एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर  उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर उपरांत पंचायत अध्यक्ष विनय महराज, प्रमुख कार्य कर्ता शिकन्दर चौधरी ,एल डी चौधरी राज कुमार साह बेचन मंडल इत्यदि,के अवास पर पार्टी का झंडा लगाया, उपास्थि किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणधीर खन्ना ने स्थापना दिवस मनाने और पार्टी का झंडा लगाने पर काफी जोर दी, प्रमुख कार्यकर्ता शिकन्दर चौधरी ने कहा हम सब मिलकर पार्टी को मजबुत करने के लिए तत्यपर्य है,उपास्थि अरुण सिपालिया,दानी झा , विनोद कर्ण, धनिक लाल चौधरी, अखलेश झा, रघुबीर महतो,संतोष झा, मीडिया कर्मी राम प्रकाश महतो

बाबूबरही बरदाही की अनुष्का ने लाया 437अंक, परिवार व गांव का स्वाभिमान बढ़ाया

Image
बाबूबरही : मैट्रिक के रिजल्ट आने के बाद सफल छात्रों में खुशी का माहौल है। इलाके के कई बच्चों ने 400 से अधिक अंक लाकर परिवार व गांव का स्वाभिमान बढ़ाया है। बाबूबरही प्रखंड के बरदाही, निवासी राजीव कुमार सिंह की पुत्री अनुष्का कुमारी ने 437 अंक लाकर परिवार व गांव का मान बढ़ाया है। जो +2 उच्च विद्यालय बड़हारा की छात्रा है| अनुष्का के पिताअंधरा ठाडी में एक 📖 बुक स्टेशनरी का व्यवसाय चलाते है। जो अपने पुत्री के सफलता पर काफी खुश है। समेत स्थानीय लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है।

#मधुबनी जिला के #जयनगर बस्ती पंचायत में गैस सिलेंडर फटने से मां बेटी की मौत,पुत्र जख्मी ।

Image
 #मधुबनी जिला के #जयनगर बस्ती पंचायत में गैस सिलेंडर फटने से मां बेटी की मौत,पुत्र जख्मी । घटना ब्राह्मण टोल में गुरुवार की अहली सुबह की है, रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से मां और बेटी की मौत हो गयी। मृतकों में मां सोनी देवी ( 35 वर्ष) तथा पुत्री माही कुमारी (5 वर्ष) शामिल है, पुत्र मयंक( 10 वर्ष ) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया हैं,  मृतका का पति मुकेश झा मुंबई में काम करता है। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पे क़ाबू पायी। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेजा है।

प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़#

Image
  प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़# मधेपुर मधुबनी मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के द्वालख गांव में स्थापित बाबा हार्नेश्वर नाथ ऐतिहासिक मंदिर में चल रहे हैं नाम धुन संकीर्तन स नवाह का पांचवा दिन शनिवार को बड़ी संख्या में नवाह संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु। द्वा लख  गांव के साथ-साथ आसपास के गांव करहरा  खरीक  परसौनी टेंगराहा चुन्नी सिंगयोन बरियरबा के लोगों ने भी भोले शंकर के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने अपने परिवार के सुख संपत्ति एवं लंबी आयु की कामना की।मंदिर के प्रधान पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना मंदिर है। यहां पर शिव के 3 लिंग स्थापित है।वही मंदिर के पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि लगभग 1550ईसवी में यह मंदिर दरभंगा महाराज रामेश्वर सिंह ने यहां पर स्थापित की थी। बताते चलें कि इस मंदिर को कोसी नदी कई बार काटने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान भोले शंकर अपने भक्तों के लिए अपने मंदिर के बगल से नदी बहा दी। यहां दोनों शाम तंत्र

बगहा में बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी।

Image
 बगहा में बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी। पश्चिमी चंपारण बिहार इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिमी चंपारण जिला से आ रही है जहां बलथर थाने में कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले मे फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया है. जिसको लेकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है. मृत महिला सिपाही गया जिला के चंदरौती थानाक्षेत्र के चौराही गांव निवासी अमित कुमार की पुत्री मधु कुमारी (21) बताई गई है। घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, मृत महिला सिपाही 12 दिन पूर्व लौरिया थाना से बलथर थाने में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर आई थी. शुक्रवार की सुबह सब कुछ ठीक ठाक रहा. दिन में साढ़े तीन बजे के करीब थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को सूचना मिली कि महिला सिपाही का रूम अंदर से बंद है. आवाज देने पर कुछ जवाब नहीं मिल रहा है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला सिपाही गले मे दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद थाना पर अफरातफरी का माहौल बन गया. साथ मे रही म

मधेपुर न्यू बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने एक ट्रक से 427 कार्टून विदेशी शराब की बरामद चालक व तस्कर फरार

Image
 मधेपुर न्यू बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने एक ट्रक से 427 कार्टून विदेशी शराब की बरामद चालक व तस्कर फरार/#मधुबनी मधेपुर सुबे में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब तस्करी पर लगाम नहीं लग रहा है। आए दिन पुलिस की ओर से शराब बरामदगी के बाद भी शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुर पुलिस ने न्यू बस स्टैंड के समीप शराब से भरा हुआ ट्रक जप्त किया। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। वही शराब तस्कर भी भाग निकला।मधेपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक से 427 कार्टून शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शराब बंगाल से लाई जा रही थी। जबकि मधेपुर में इसका डिलीवरी होने वाला था। पुलिस के अनुसार हरियाणा निर्मित रॉयल चैलेंज 375ml 1248 बोतल 52 कार्टून कुल 468 लीटर। अरुणाचल प्रदेश निर्मित इंपीरियल ब्लू 375ml 124 कार्टून 2976 बोतल कुल 1116 लीटर हरियाणा रॉयल स्टैग 375ml 104 कार्टून 2496 बोतल 10248 बोतल कुल 3843 लीटर बताया गया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना था कि किसी किसी भी प्रकार के शराब कारोबारियों को बक्सा नहीं जाएगा। लेकिन यहां सवाल यह भी उठता है

खबर बिहार मधुबनी से आ रही है बड़ी खबर जहां पर छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिक लड़का को धुनाई हो गई

Image
  खबर बिहार मधुबनी से आ रही है बड़ी खबर  जहां पर छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिक लड़का को धुनाई हो गई है मामला शहर थाना क्षेत्र के परसा चौक की बताई जा रही है जहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था उसी क्रम में एक नबालिक लड़का नीरज कुमार को छेड़खानी के आरोप में धुनाई हो गई सूत्रों की माने तो नीरज कुमार पिपरोन गाव की बताई जा रही है हरलाखी थाना क्षेत्र कि घटना बताई गई है, आपको बता दें कि नीरज कुमार नबलिक लड़का बताई जा रही है एवम् एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई भी करते हैं लेकिन हरलाखी से लेकर पूरे मधुबनी में पहचान बना कर रखते हैं लेकिन छेड़खानी के आरोप में एक लड़की ने कर दी धुनाई मामला सही है कि गलत इस बात की पुष्टि नहीं करती हैं चैनल इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है स्थानीय ग्रामीण के द्वारा