Posts

Showing posts from March, 2021

प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़#

Image
  प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़# मधेपुर मधुबनी मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के द्वालख गांव में स्थापित बाबा हार्नेश्वर नाथ ऐतिहासिक मंदिर में चल रहे हैं नाम धुन संकीर्तन स नवाह का पांचवा दिन शनिवार को बड़ी संख्या में नवाह संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु। द्वा लख  गांव के साथ-साथ आसपास के गांव करहरा  खरीक  परसौनी टेंगराहा चुन्नी सिंगयोन बरियरबा के लोगों ने भी भोले शंकर के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने अपने परिवार के सुख संपत्ति एवं लंबी आयु की कामना की।मंदिर के प्रधान पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना मंदिर है। यहां पर शिव के 3 लिंग स्थापित है।वही मंदिर के पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि लगभग 1550ईसवी में यह मंदिर दरभंगा महाराज रामेश्वर सिंह ने यहां पर स्थापित की थी। बताते चलें कि इस मंदिर को कोसी नदी कई बार काटने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान भोले शंकर अपने भक्तों के लिए अपने मंदिर के बगल से नदी बहा दी। यहां दोनों शाम तंत्र

बगहा में बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी।

Image
 बगहा में बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी। पश्चिमी चंपारण बिहार इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिमी चंपारण जिला से आ रही है जहां बलथर थाने में कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले मे फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया है. जिसको लेकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है. मृत महिला सिपाही गया जिला के चंदरौती थानाक्षेत्र के चौराही गांव निवासी अमित कुमार की पुत्री मधु कुमारी (21) बताई गई है। घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, मृत महिला सिपाही 12 दिन पूर्व लौरिया थाना से बलथर थाने में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर आई थी. शुक्रवार की सुबह सब कुछ ठीक ठाक रहा. दिन में साढ़े तीन बजे के करीब थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को सूचना मिली कि महिला सिपाही का रूम अंदर से बंद है. आवाज देने पर कुछ जवाब नहीं मिल रहा है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला सिपाही गले मे दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद थाना पर अफरातफरी का माहौल बन गया. साथ मे रही म

मधेपुर न्यू बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने एक ट्रक से 427 कार्टून विदेशी शराब की बरामद चालक व तस्कर फरार

Image
 मधेपुर न्यू बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने एक ट्रक से 427 कार्टून विदेशी शराब की बरामद चालक व तस्कर फरार/#मधुबनी मधेपुर सुबे में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब तस्करी पर लगाम नहीं लग रहा है। आए दिन पुलिस की ओर से शराब बरामदगी के बाद भी शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुर पुलिस ने न्यू बस स्टैंड के समीप शराब से भरा हुआ ट्रक जप्त किया। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। वही शराब तस्कर भी भाग निकला।मधेपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक से 427 कार्टून शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शराब बंगाल से लाई जा रही थी। जबकि मधेपुर में इसका डिलीवरी होने वाला था। पुलिस के अनुसार हरियाणा निर्मित रॉयल चैलेंज 375ml 1248 बोतल 52 कार्टून कुल 468 लीटर। अरुणाचल प्रदेश निर्मित इंपीरियल ब्लू 375ml 124 कार्टून 2976 बोतल कुल 1116 लीटर हरियाणा रॉयल स्टैग 375ml 104 कार्टून 2496 बोतल 10248 बोतल कुल 3843 लीटर बताया गया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना था कि किसी किसी भी प्रकार के शराब कारोबारियों को बक्सा नहीं जाएगा। लेकिन यहां सवाल यह भी उठता है

खबर बिहार मधुबनी से आ रही है बड़ी खबर जहां पर छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिक लड़का को धुनाई हो गई

Image
  खबर बिहार मधुबनी से आ रही है बड़ी खबर  जहां पर छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिक लड़का को धुनाई हो गई है मामला शहर थाना क्षेत्र के परसा चौक की बताई जा रही है जहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था उसी क्रम में एक नबालिक लड़का नीरज कुमार को छेड़खानी के आरोप में धुनाई हो गई सूत्रों की माने तो नीरज कुमार पिपरोन गाव की बताई जा रही है हरलाखी थाना क्षेत्र कि घटना बताई गई है, आपको बता दें कि नीरज कुमार नबलिक लड़का बताई जा रही है एवम् एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई भी करते हैं लेकिन हरलाखी से लेकर पूरे मधुबनी में पहचान बना कर रखते हैं लेकिन छेड़खानी के आरोप में एक लड़की ने कर दी धुनाई मामला सही है कि गलत इस बात की पुष्टि नहीं करती हैं चैनल इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है स्थानीय ग्रामीण के द्वारा

बाबूबरही | अनियंत्रित होकर टेंपू के पलटने से एक युवक की मौत।

Image
  रिपोर्ट रामप्रकाश महतो      बाबूबरही | अनियंत्रित होकर टेंपू के पलटने से एक युवक की मौत।मिली जानकारी के अनुसार बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के सलखनिया चौक से पश्चिम मुसहरी टोल के पास  मंगलवार दिन की करीब 3 बजे विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाने में टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 5 लोग सवार थे । जिनमें एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया ।वहीं टेम्पू चालक भी जख्मी हो गया ।घायलों को आनन-फानन में टेम्पू में बैठे अन्य साथियों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही में इलाज कराने हेतु भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खजौली थाना के चतरा गांव के धनिक लाल सदाय के 32 वर्षीय पुत्र बेचन कुमार सदाय उर्फ दीपू के रूप में हुई है। टेम्पू में बैठे सभी लो डीसीग अपने गांव चतरा से किसी काम से बाबूबरही प्रखंड के बड़हारा गांव जा रहे थे। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। वही टैंपू जप्त कर ली गई । इस बाबत स्थानीय थाना में मृतक के पिता धनिक लाल सदाय के द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है। वहीं इ

मधुबनी जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया।

Image
  मधुबनी जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला, सभी अंचल अधिकारी, मुधबनी जिला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी कार्य विभाग के अभियंता को निदेश देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, खनन राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की काटी गई राशि को अविलम्ब खनन शीर्ष में जमा करावें।, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर से राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की वसूली शुन्य है जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की एवं कहा की जो विभाग खनन राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की समय कटौती पर ससमय खनन शीर्ष में जमा नहीं करते हैं उस विभाग पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। तथा सभी अनुमण्डल पदधिकारी को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत बालू का अवैध खनन परिवहन, भंडारण पर पूर्णरूप से सतत् निगरानी रखेगें एवं जो अवैध खनन करते पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें। साथ हीं सभी अंचल अधिकारी को भी दिया

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा सी एम जे कॉलेज इकाई का गठन किया गया! जिसमें निम्नलिखित कार्यकताओं को विभिन्न दायित्व दिया गया-

Image
   अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा सी एम जे कॉलेज इकाई का गठन किया गया! जिसमें निम्नलिखित कार्यकताओं को विभिन्न दायित्व दिया गया- कॉलेज अध्यक्ष-हरे कुमार सिंह,कॉलेज उपाध्यक्ष-आभिशेक  कुमार, कॉलेज मंत्री-रमेश राय,कॉलेज कोषाध्यक्ष-हरे राम कुंवर,कॉलेज छात्र प्रमुख-चंदन कुमार दास,कॉलेज सफडी प्रमुख-सिकिन्द्र कुमार सिंह, कार्यकारनी सदस्य- उपेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,कृष्णा कुमार सिंह,ओम प्रकाश ,मनोज कुमार,आशूतोष शर्मा,मिडिया प्रभारी-प्रह्लाद कुमार हिंमाशू इस मौके पर अशोक कुशवाहा शिव शंकर सिंह प्रवीण शर्मा पंकज साह अपने-अपने सम्बोधन में  अभाविप के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई

बाबूबरही | थाना क्षेत्र के बड़हारा चौक स्थित एक सीएसपी सेंटर से चोर ने उड़ाए नकदकैश व वेब कैमरा।मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।

Image
        रिपोर्ट रामप्रकाश महतो  बाबूबरही | थाना क्षेत्र के बड़हारा चौक स्थित एक सीएसपी सेंटर से चोर के द्वारा नकद व कैमरा उड़ाने की मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी सेंटर संचालक मो मुर्तुजा के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है ।मिली जानकारी के उक्त सीएसपी सेंटर से रविवार रात्रि में रूम के विंडो लेशन को तोड़कर सेंटर के अंदर से लगभग तीन लाख रुपये नकद व एक वेब कैमरा अज्ञात चोर उड़ा ले गया। रात 10 बजे सेंटर बंद करके संचालक अपने घर चले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर समान बिखरा पड़ा हुआ मिला।जब उन्होंने कैश चेक किया तो कैश नहीं पाया। इस बात की जानकारी आजू बाजू से दुकानदार को भी दिया गया। एक एक कर के घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। वही इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी गई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी। थाना अध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहुत ही जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा।  रिपोर्ट रामप्रकाश महतो

बाबूबरही | आम के पेड़ से रस्सी के सहारे बुजुर्ग का मिला लटकता हुआ शव। पुलिस शव को लिया कब्जा में।

Image
 बाबूबरही | आम के पेड़ से रस्सी के सहारे बुजुर्ग का मिला लटकता हुआ शव। पुलिस शव को लिया कब्जा में। रिपोर्ट रामप्रकाश महतो  मिलीतो जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहारा हॉल्ट से कुछ मीटर पश्चिम एक आम के पेड़ से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग का अज्ञात शव लटकता हुआ रविवार अहले सुबह ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। आम के पेड़ से लटकते हुए शव की बातें गांव में आग की तरह फैल गई ।धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।शव की पहचान नहीं हो पाई थी। बता दूं कि उक्त बुजुर्ग के शरीर पर एक चादर व गमछा था। साथी कुर्ता पहन रखा था ।जमीन से तकरीबन एक से डेढ़ फीट ऊपर पैर था।शव के पास से फीता वाला चपल भी पुलिस को मिला। हालांकि लोगों के बीच इस बात के भी चर्चा है की उक्त बुजुर्ग को शनिवार शाम में बड़हारा हॉल्ट के पास किसी दुकान पर नाश्ता करते देखा गया था ।आखिरी यह हत्या या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खबर प्रेषित तक लाश की पहचान नहीं हो