प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़#
प्रसिद्ध बाबा हार्नेश्वर नाथ मंदिर में नवाह संकीर्तन का किया गया आयोजन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़# मधेपुर मधुबनी मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के द्वालख गांव में स्थापित बाबा हार्नेश्वर नाथ ऐतिहासिक मंदिर में चल रहे हैं नाम धुन संकीर्तन स नवाह का पांचवा दिन शनिवार को बड़ी संख्या में नवाह संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु। द्वा लख गांव के साथ-साथ आसपास के गांव करहरा खरीक परसौनी टेंगराहा चुन्नी सिंगयोन बरियरबा के लोगों ने भी भोले शंकर के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने अपने परिवार के सुख संपत्ति एवं लंबी आयु की कामना की।मंदिर के प्रधान पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना मंदिर है। यहां पर शिव के 3 लिंग स्थापित है।वही मंदिर के पुजारी श्री लाल गिरी ने बताया कि लगभग 1550ईसवी में यह मंदिर दरभंगा महाराज रामेश्वर सिंह ने यहां पर स्थापित की थी। बताते चलें कि इस मंदिर को कोसी नदी कई बार काटने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान भोले शंकर अपने भक्तों के लिए अपने मंदिर के बगल से नदी बहा दी। यहां दोनों शाम तंत्र