बाबूबरही | थाना क्षेत्र के बड़हारा चौक स्थित एक सीएसपी सेंटर से चोर ने उड़ाए नकदकैश व वेब कैमरा।मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।
रिपोर्ट रामप्रकाश महतो
बाबूबरही | थाना क्षेत्र के बड़हारा चौक स्थित एक सीएसपी सेंटर से चोर के द्वारा नकद व कैमरा उड़ाने की मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी सेंटर संचालक मो मुर्तुजा के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है ।मिली जानकारी के उक्त सीएसपी सेंटर से रविवार रात्रि में रूम के विंडो लेशन को तोड़कर सेंटर के अंदर से लगभग तीन लाख रुपये नकद व एक वेब कैमरा अज्ञात चोर उड़ा ले गया। रात 10 बजे सेंटर बंद करके संचालक अपने घर चले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर समान बिखरा पड़ा हुआ मिला।जब उन्होंने कैश चेक किया तो कैश नहीं पाया। इस बात की जानकारी आजू बाजू से दुकानदार को भी दिया गया। एक एक कर के घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। वही इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी गई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी। थाना अध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहुत ही जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा।
बाबूबरही | थाना क्षेत्र के बड़हारा चौक स्थित एक सीएसपी सेंटर से चोर के द्वारा नकद व कैमरा उड़ाने की मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी सेंटर संचालक मो मुर्तुजा के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है ।मिली जानकारी के उक्त सीएसपी सेंटर से रविवार रात्रि में रूम के विंडो लेशन को तोड़कर सेंटर के अंदर से लगभग तीन लाख रुपये नकद व एक वेब कैमरा अज्ञात चोर उड़ा ले गया। रात 10 बजे सेंटर बंद करके संचालक अपने घर चले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर समान बिखरा पड़ा हुआ मिला।जब उन्होंने कैश चेक किया तो कैश नहीं पाया। इस बात की जानकारी आजू बाजू से दुकानदार को भी दिया गया। एक एक कर के घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। वही इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी गई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी। थाना अध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहुत ही जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट रामप्रकाश महतो
Good
ReplyDelete